Buy books of DR BR Ambedkar, Buddhism, Dalit, Adiwasi & Bahujan Topics

Powered by Blomming for nikhilsablania

Friday, December 30, 2011

On 1st January 1818 five hundred untouchable Mahar soldiers fought for 12 hours and defeated thirty thousand forces of Brhamin Peshwa Rao to destroy the 2000 years old suffering of caste system and won "The battle of Bhima Koregaon." On this Shaurya Day, let us pay homage to martyrs of the Battle of Koregaon. http://ping.fm/iDpsc
बौद्ध सिधान्तों के कारण सामाजिक और राजकीय क्रांति करके भगवान बुद्ध ने बमानेतर यानी क्षत्रिय, वैश्य और शूद्रों को समाज में महत्वपूर्ण स्थान को यानी समानता को दिलाया. बौद्ध धर्म के कारण शूद्रों में राजे महाराजे हुए. बामनों ने जब देखा कि उनके हाथों से राज्य सत्ता को छीन लिया गया है तब उन्होंने चातुर्वर्ण की पद्धति की नींव को डाला और इसके प्रचार को भगवत गीता के द्वारा किया. - डॉ. बी आर अम्बेडकर (२४ नवम्बर , १९४४ पुणे)
ADMISSION NOTICE (2012) - COURSES IN FILM AND TELEVISION http://ping.fm/5SH9X

Thursday, December 29, 2011

गीता के दूसरे अध्याय में १८ से ३१ श्लोकों में वेदों के आधार पर कहा गया है की आत्मा अविवाशी है. देह बुढ़ापा या किसी भी कारणों से नष्ट होती ही है-ऐसा वर्णन किया गया है. थोड़ी देर के लिए ऐसे विचार करके देखें. ह्त्या के केस में वकील जज से कहे की जज साहब? आत्मा अविनाशी है इसीलिए आप हत्यारे को सजा क्यों देते हैं? अगर ऐसे प्रशन वकील जज से पूछे तो इसका क्या जवाब मिलेगा?- डॉ. बीआर अम्बेडकर, २४ नवम्बर,१९४४ पुणे में गीता पर भाषण

Wednesday, December 28, 2011

पुरुष सूक्त में बामण से ले कर शूद्र तक कौन किस प्रकार का आचरण करे इसका वर्णन किया गया है. भगवान बुद ने इस बात को नहीं माना. उन्होंने इसकी आलोचना की है. चातुर्वर्ण की सख्त आलोचना की है. चातुर्वर्ण के अनुसार शत्रियों के लिए कहा गया है की उनका काम केवल मारना ही है. आवश्यकता पड़ने पर एकदूसरे की ह्त्या करना न्याययुक्त हो सकता है. लेकिन ऐसे कार्य को किसी जाती का कर्त्तव्य कैसे बनाया जा सकता है.- डॉ. बी आर अम्बेडकर

Tuesday, December 27, 2011

अथर्ववेद को पढने से ऐसा पता लगता है कि वेद्कार विवाहित जीवन से तंग थे. उन्होंने बताया है कि अगर पत्नी प्रेम न करे उसके साथ कैसा बर्ताव करें. दूसरों की पत्नी को अपने वश में किस प्रकार करना चाहिए. जादू-टोनों का वर्णन खूब किया गया है. वास्तव में देखा जाए तो वेद जैसे "अपौरुषयै" पुस्तकों में इन बातों का वर्णन करने की क्या आवश्यकता थी?- डॉ. बी आर अम्बेडकर (२४ नवम्बर , १९४४ पुणे में गीता पर भाषण देते हुए)
Why India does not provide compulsory military training to its all citizens?

Monday, December 26, 2011

"इस देश के दो हजार वर्ष के इतिहास के अध्ययन से पता लगेगा कि यह काल बामण धर्म और बौध धर्म का पारस्परिक वाद विवाद का काल है. इस समय में जिन धर्म ग्रंथों का निर्माण हुआ है वे सारी ही राजनैतिक पुस्तके हैं. इनमें धर्म की कोई बात नहीं है. देश की राजकीय और धार्मिक सता को बामनों के हाथों में रखने के लिए ही इस गीता की रचना की गई है." - डॉ. बी आर अम्बेडकर (२४ नवम्बर , १९४४ पुणे में गीता पर भाषण देते हुए)

Sunday, December 25, 2011

जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी में आज मनुस्मृति का दहन किया गया, आज साथियों ने मनुस्मृति के साथ-साथ ब्राहमणवाद, जातिवाद, मनुवाद, गैरबराबरी के ग्रंथो को जलाने और मिटाने की प्रतिज्ञा ली. आज कैम्पस में सामाजिक न्याय का झंडा बुलंद हुआ है, बाबा साहेब ने 1927 को इसे जलाया तो रामस्वरूप वर्मा नें 1972 में मनुस्मृति को लखनऊ में विधानसभा में इसके चीथड़े-चीथड़े किये थे. बाबा साहेब, रामस्वरूप वर्मा की ये परम्परा को हम बनायें रखेंगे. http://ping.fm/mYAxi
एक तरफ हिन्दू अपनी गीता को बचाने के लिए वैचारिक आज़ादी की विदेशों में गुहार लगते हैं वहीं दूसरी तरफ अपने ही देश में वेबसाईटों, कलाकारों, फिल्मों, दुसरे धर्म के प्रचार आदि पर आदि पर रोक लगाते हैं. यही है ब्रहामणवाद का असली चेहरा जिसे हिन्दू नाम के मुखौटे के पीछे छुपाया जाता है.
दो वर्ष पूर्व गाँधी जी ने कहा था कि पकिस्तान की स्थापना पाप है. इसको सभी बामणवादी काँग्रेसियों ने सच माना. आज गाँधी जी कहते हैं की पाकिस्तान पाप नहीं है. वे इतना ही नहीं कहते बल्कि उनका कहना है कि जो कुछ मुसलमान मांगते हैं उसे फ़ौरन उन्हें दे दो. आज काँग्रेस वाले उसी की रट लगा रहे हैं. अगर इस विचित्र परिस्थिति का सामना नहीं किया गया तो यह महान देश छिन्न-भिन्न हो जाएगा और नष्ट हो जाएगा-डॉ बीआर अम्बेडकर,२४ सितम्बर १९४४

Saturday, December 24, 2011

Tomorrow on (25th Dec) is "Manu Smruti Dahan din." For all Dalits, it is an important day as it was on this day in 1927 that Manu Smruti was publicly burned by Bapusahib Sahastrabuddhe (a Brhamin) & Dr. Ambedkar, during the "Maha-Sangharsha" of Mahad Satyagraha, and is an important mile stone in Dalit struggle against Brahmanism. Let us all remember this day with pride. http://ping.fm/zNIgU
Tomorrow on (25th Dec) is "Manu Smruti Dahan din." For all Dalits, it is an important day as it was on this day in 1927 that Manu Smruti was publicly burned by Bapusahib Sahastrabuddhe (a Brhamin) & Dr. Ambedkar, during the "Maha-Sangharsha" of Mahad Satyagraha, and is an important mile stone in Dalit struggle against Brahmanism. Let us all remember this day with pride. http://ping.fm/xGCBi
Castism in Sikhism : The majority of Sikh population belongs to Scheduled Castes and Backwards and they face discrimination from other Sikhs who still consider them as lower castes. http://ping.fm/FRxFy
स्वतन्त्र विवेक पर बंधन (१) - सामाजिक और राजनैतिक का आधार मानव के विवेक को माना जता है. हर देश में राजनैतिक की एक कसौटी होती है. इस देश में ऐसी कोई कसौटी नहीं है. गाँधी जी की ओर देखिए. इन पर किसी प्रकार की कसौटी लागू नहीं होती. जो कुछ वह कहते हैं - उसी को सच कह कर प्रचार किया जाता है... (शेष कल) - डॉ बी आर अम्बेडकर २४ सितम्बर १९४४ मद्रास

Friday, December 23, 2011

I am India - trailer 2 (on untouchability episodes during the time of partition of India and in Rajasthan village) http://ping.fm/bnNL9
Gods of the New Age - Mind-Control Cults - Shows how it was conceived in the early 1960's at a planning session by Hindu (aka Brhamin) gurus in India as a means of converting Americans to Eastern mysticism. A documentary exposing the dangers of the New Age Movement: Yoga, Meditation, Kundalini, Psychological Therapy, Mind Control, Vegetarianism, Gandhism, Hollywood mysticism and much more. http://ping.fm/gQdMJ
भगवान बुद्ध ने राजनीति में, समाज में और धर्म में जिस महान क्रान्ति के आधार पर आमूल-चूल परिवर्तन किया था-उसे कालान्तर में नष्ट किया गया. इसका कारण यह था कि बामणों ने राजनीति और धर्म को इकट्ठा करके प्रचार किया. इस प्रचार का परिणाम यह निकला कि यह केवल सामाजिक प्रथा नहीं रही बल्कि राजनैतिक स्तर पर इसकी रक्षा कि गई. इसी जघन्य कार्य को करने के लिए मनुस्मृति, गीता और दूसरे ग्रंथों को लिखा गया- डॉ बीआर अम्बेडकर २४ सितम्बर १९४४ मद्रास

Thursday, December 22, 2011

गीता का सिद्धांत बहुजनहित विरोधी है. बहुजन को अँधेरे में रख कर अपने स्वार्थ को सिद्ध करने का आदेश इस ग्रन्थ में है. भगवतगीता के तीसरे अध्याय और २६ वें शलोक में स्पष्ट रूप में कृष्ण ने कहा है कि सर्वसाधारण जनता को वर्णाश्रम धर्म पर चलने के लिए बाध्य करो और उनकी अज्ञानता के लाभ को विद्वान यानि ब्रहामणवादियों को उठाना चाहिए. - डॉ बी आर अम्बेडकर, २४ सितम्बर १९४४ मद्रास
What does Dr. Ambedkar say about the Bhagvat Gita? http://ping.fm/56UwK
Mr. Rajiv Gandhi who implemented mass media technology at times when Indians had no access to other TV channel. Although he avoided showing videos of Tienanmen square revolution in China on national TV, but he vividly showed videos of dead bodies of Sikh-peasant revolutionaries to spread terror through images, mobilize Hindu faith to politics & capture the national memory of Indians to strengthen his Congress empire.
Congress far from planning for democracy is planning to resuscitate the ancient form of Hindu polity of a hereditary governing class ruling a hereditary servile class.- Dr. BR Ambedkar (What Congress and Gandhi Have Done to Untouchables)
The Bhagvat Gita made use of the Sankhya philosophy to bolster and buttress the varna idea which would have otherwise petered away by making sense of a thing that is absolute nonsense. Bhagvat Gita had done enough mischief by giving a fresh lease of life to the varna system by basing it upon a new and plausible foundation, namely that of innate qualities. - Dr. BR Ambedkar (What Congress and Gandhi Have Done to Untouchables)
आज के स्वतंत्र भारत में हम देख रहे हैं की बामणवादी गीता के प्रचार करने में बड़ा प्रयतन्न कर रहे हैं. इसके प्रचार में सारा बामण-बनिया समाज लगा हुआ है. मुझे बड़े दुःख के साथ कहना पड़ता है कि इस पुस्तक में मुझे कोई महत्वपूर्ण बात नहीं मिली. इस पुस्तक ने इस महान देश का बड़ा अनर्थ किया है. इस पुस्तक का आधारभूत तत्त्व इतने निरर्थक हैं की न वे बुदिधगम्य हैं और न बुदिध को पटाने वाले हैं-डॉ बी आर अम्बेडकर, २४ सितम्बर १९४४ मद्रास
I am India - trailer 2 (on untouchability) http://ping.fm/dNsj3

Saturday, December 17, 2011

मुझे सबसे बड़ा आश्चर्य होता है कि जिस धर्म ने इतना अन्याय और अत्याचार किया और मानवता को हमारे लोगों से जोर-जबरी दूर रखा है उसी के साथ हमारे लोग चिपके हुए हैं. हमार लोग घर को फूंक कर गंगा नहाने जाते हैं. अगर आपको इस दिन-हीन दुरवस्था को दूर करना है तो हिन्दू धर्म को छोड़ना पड़ेगा. हिन्दू धर्म को छोड़ने के सिवा हमारे दुखों का अंत नहीं हो सकता - डॉ बी आर अम्बेडकर (३० जनवरी १९४४ कानपुर)

Friday, December 16, 2011

हनुमान की पूजा अस्पर्श और शूद्र करते हैं. सप्ताह में एक बार उपवास भी रखते हैं. बंदरनुमा देवता की पूजा करके अस्पर्श और शूद्र अपना उद्धार करना चाहते हैं. हनुमान बड़ा व्यभिचारी था. वाल्मिकी रामायण में कहा गया है कि जब उस बंदरनुमा मनुष्य ने राम और सीता के सम्बन्ध में कुशल समाचार भरत को दिया तब भरत ने इसे १६ लड़कियों को उपहार के रूप में दिया.- डॉ बी आर अम्बेडकर (३० जनवरी १९४४ कानपुर)
In the case of Governments led by the Communist Party of India (Marxist) between 1977 and 1982 there were even more Brahmins than in the Congress Governments, over 35 per cent; the number of Kayasthas (:3' per cent) and Vaishyas (23 per cent) was almost the same as in Congress Governments, while Scheduled Caste representation was marginally lower at 1.5 per cent (Kohli 1990: 374) http://ping.fm/b3hGX
छुआछूत हमारे पतन का प्रधान कारण है. जिस धर्म में ऐसे पतन वाले कारणों को धर्म कहा जाता है उसे मानाने वाला मूर्ख ही नहीं बल्कि वह वज्र मूर्ख है. शम्बूक अस्पर्श थे. इसीलिए राम ने उसे मार डाला. उसी हत्यारे राम को अस्पर्श और शूद्र देवता समझ कर पूजते हैं. जिस धर्म के देवता का कर्त्तव्य कर्म शूद्र विद्वानों की हत्या करना है - उसकी पूजा कैसे की जा सकती है. - डॉ बी आर अम्बेडकर (३० जनवरी १९४४ कानपुर)

Wednesday, December 14, 2011

आत्मा की बाते करने वाले ढोंगी है. धूर्त हैं. पैदायशी अमीरपन और मुफ्तखोरी को सिखानेवाले वेदांत का गरीबों के लिए क्या लाभ है. वेदांत का प्रचार मानवता का उपहास मात्र है. इससे बचने का एकमात्र उपाय धर्मपरिवर्तन है. - डॉ बी आर अम्बेडकर (३० मई १९३९ मुंबई)
Dr Babasaheb Ambedkar full movie (in English) http://ping.fm/wPswH

Tuesday, December 13, 2011

Russians protest against political corruption hope India will do same against caste corruption http://ping.fm/rxtxJ
Dr. Ambedkar Foundation National Essay Competition Scheme (prizes worth 100000 to 10000) http://ping.fm/Xt7d6
हिन्दू धर्म में रहेंगे तो आपको सदा ही अपने अधिकारों के लिए लड़ना पड़ेगा. सदा आन्दोलन करना पड़ेगा. एक दूसरे के शत्रु बन कर रहना पड़ेगा. हिन्दू धर्म को त्यागने के बाद रोटी-बेटी के व्यहवहार और मंदिर प्रवेश का झगडा नहीं रहेगा. झगड़े की जड़ ही कट जाएगी. मुसलमान और इसाई के साथ जो समानता का आचरण आज हिन्दू करता है वही आपके साथ करेगा. - डॉ बी आर अम्बेडकर (३० मई १९३९ मुंबई)
Shudra - The Rising...trailer http://ping.fm/NuAdE
Shudra - The Rising - Introduction of Upcoming Film http://ping.fm/PpA47
Dr. Ambedkar Foundation National Essay Competition Scheme (prizes worth 100000 to 10000) http://ping.fm/so1FQ

Monday, December 12, 2011

गाँधी जी सुधारवादी हैं. वह केवल हिन्दू जाती-पांति में सुधार चाहते हैं. यह कैसे संभव है. इन्होने अंग्रेजों के विरुद्ध असहयोग आन्दोलन प्रारंभ किया है. क्या ये अछुतों (अनुसूचित जाती) पर अत्याचार करने वालों के विरुद्ध असहयोग आन्दोलन करेंगे? १९३२ में सांप्रदायिक बंटवारे के विरुद्ध जो आमरण उपवास रखा था वह अछुतों के अधिकारों को छीन कर हिन्दु यानी जाती-पांति की रक्षा के लिए था. - डॉ बी आर अम्बेडकर (३० मई १९३९ मुंबई)

Sunday, December 11, 2011

Mamta Banerji opposed outsiders such as Nano, FDI in retails. But perhaps if she had check insiders, lives of 100 people could have been saved. Shall she be liable for such negligence. In fact she was busy more with painting every government building in West Bengal in green and yellow color of her party flag.
अमेरिका में नीग्रों लोगों को गुलाम गिरी से छुड़ाने के लिए कुछ लोगों ने सुधारवादी बन कर खूब कम किया है. महान संघर्ष किये हैं. बहुत से युद्ध भी किए हैं. हिंदुस्तान में अपनेआप को सुधारक कहने वाले हिंदु नेता वैसा संघर्ष और बलिदान करने के लिए तैयार है क्या? क्या किसी ने आजतक इस जाती-पति को मिटने के लिए सर्वस्व त्यागा है? उसका उतर आपको 'न' में मिलेगा. डॉ बी आर अम्बेडकर (३० मई १९३९ मुंबई)

Saturday, December 10, 2011

हिन्दुओं में जो अपने को सुधारक कहते हैं - उनसे मुझे बड़ी चिढ है. ये लोग ढोंगी हैं. ये अपनी जाती-पाती को छोड़ना नहीं चाहते. इन लोगों का प्रयत्न केवल हिन्दू धर्म में शिशु हत्या रोकना, विधवा-विवाह कराना, बाल-विवाह को रोकना, और स्त्री को क़ानूनी अधिकार दिलाना ही है. जाती-पाती को अक्षुण (बिना बदलाव का) रखना चाहते हैं. - डॉ बी आर अम्बेडकर (३० मई १९३९ मुंबई)
6th December 2011, at Shivaji Park-
150+ Activists of 22 Pratigya Abhiyan convinced people to be free from Superstitions, not to wear so called Holy threads. After convincing such threads, Tavijs, Ganda-Dora, Raksha-Sutras of 75,000++ people were cut. Here is a photo of the Great HEAP of CUT THREADS. We shall burn it publically on 25th Dec at Dr Ambedkar College, Wadala, Mumbai. (Its a first ever दैव-नसीब दहन कार्यक्रम in India of such kind) http://ping.fm/HXNEF
Please vote to make Dr. BR Ambedkar's name prominent on this wall of heroes! we need to educate americans about this great man's legacy and amnesty int'l is an excellent forum. Jai Bhim. http://ping.fm/SsKsE
Grandson of Dr BR Ambedkar, Anandraj Ambedkar On Indu Mill Protest for Ambedkar Memmorial in Mumbai http://ping.fm/wfxm8
हिन्दू से तात्पर्य जाती पति है. जाती-उपजती, गोत्र उपगोत्र पूछे बगैर हिंदुत्व का परिचय नहीं मिलता. महार-चमार, धोबी, खटिक, भंगी आदि कहने पर आपसे कोई प्यार नहीं करता. नजदीक नहीं आने देता. इस प्रकार द्विविधा में रहने की बजाय आप सबको चाहिए की आप सदा के लिए नाम का परिवर्तन न करें बल्कि धर्म परिवर्तन करें. - डॉ बी आर अम्बेडकर

Friday, December 9, 2011

चलो मुंबई - इंदु मिल की जगह जो प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा अम्बेडकर स्थल के लिए दी जानी थी, उसे कांग्रेस के चंगुल से छुड़ाने के लिए, बाबा साहेब को एक श्रन्धांजलि देने के लिए, देश के समस्त दलित, आदिवासी और पिछरों से एक अपील - चलो मुंबई. जय भीम. http://ping.fm/pGDee
If one sees the history of Indian Law after entrance of Dr. BR Ambedkar till his death, one can find the most of the reforms and rights Indian society had revived including the most deprived one. But it is his absence that country has again fallen back into the clutches of exploiters that lead to such criminal negligence as fire in Uphar and Kolkata because our dear leaders are least interested in rights of citizens.
चलो मुंबई - इंदु मिल की जगह जो प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा अम्बेडकर स्थल के लिए दी जानी थी, उसे कांग्रेस के चंगुल से छुड़ाने के लिए, बाबा साहेब को एक श्रन्धांजलि देने के लिए, देश के समस्त दलित, आदिवासी और पिछरों से एक अपील - चलो मुंबई. जय भीम.
हिन्दू समाज के आचरण में स्पर्श लोगों को वेद, स्मृति और ऋषि मुनियों ने सर्व्वोच्च पद दिए हैं. दूसरों पर शासन करने का अधिकार उन्हें दिया है. इसी को वे धर्म कहते हैं. उसमें आपके के लिए शाशवत रूप से गुलामी का स्थान दिया हुआ है. हिन्दू धर्म से बौद्धिक और व्यहवारिक छुटकारा पाने की आवश्यकता जीतनी हमें है उतनी द्विजों को नहीं है. इसीलिए आपको अगर स्वतंत्र रूप से जीवन बीताना है तो धर्म परिवर्तन करना चाहिए. - डॉ बी आर अम्बेडकर

Thursday, December 8, 2011

Dr B R Ambedkar's Statue Unveiled at Vypin Island, KOCHI (Kerala) 10th September 2011 http://ping.fm/wBYw7
Ambedkar Statue Put Behind Bars - Dalits feel insulted after an Ambedkar statue had to be protected with grills in Chennai. http://ping.fm/f579j
Pics of Chaitya Bhoomi (Mumbai) on 6th December 2011 Mahaparinirvan Diwas of Dr. B R Ambedkar. Please share the album on ur profile.
http://ping.fm/P1ccK
RPI to hold protests across Maha over Ambedkar memorial issue (Please join them for making this international institute of Baba Saheb Ambedkar in Mumbai) (The issue is that Atal Bihari Vajpayee when PM noted to give land but it is Congress that is not issuing land) http://ping.fm/xO2KV

Wednesday, December 7, 2011

RPI to hold protests across Maha over Ambedkar memorial issue http://ping.fm/xtVQY
Speaking on the occasion of the 45th anniversary of Dr Ambedkar’s conversion to Buddhism Padmavajra speaks about the great Indian leader, Dr Ambedkar. He explains how and why Dr Ambedkar and his followers came to Buddhism, exploring the origins of the new Buddhist movement in India, looking at why conversion was necessary. http://ping.fm/ktcT3
जिस बम्बई में मात्र एक रुपये में मीलों के लिए जमीन दी गयी आज वहां अम्बेडकर स्थल बनाने के लिए वह ज़मीन नहीं है क्योंकि कांग्रेसी नेता अब वहां माल, अपार्टमेन्ट या होटल बना कर माल लूटना चाहते हैं. ज्ञात हो की यह मील चैतन्य भूमि के परस्पर में है जहाँ बाबा साहेब का परिनिर्वाण हुआ था. रिपब्लिकन पार्टी के इस महान ध्येय के साथ जुड़ कर राष्ट्रस्तर पर सभी उन्हें समर्थन दे. जय भीम. जय भारत. http://ping.fm/NfpIa
जिस बम्बई में मात्र एक रुपये में मीलों के लिए जमीन दी गयी आज वहां अम्बेडकर स्थल बनाने के लिए वह ज़मीन नहीं है क्योंकि कांग्रेसी नेता अब वहां माल, अपार्टमेन्ट या होटल बना कर माल लूटना चाहते हैं. ज्ञात हो की यह मील चैतन्य भूमि के परस्पर में है जहाँ बाबा साहेब का परिनिर्वाण हुआ था. रिपब्लिकन पार्टी के इस महान ध्येय के साथ जुड़ कर राष्ट्रस्तर पर सभी उन्हें समर्थन दे. जय भीम. जय भारत. http://ping.fm/x3h6H
जिस बम्बई में मात्र एक रुपये में मीलों के लिए जमीन दी गयी आज वहां अम्बेडकर स्थल बनाने के लिए वह ज़मीन नहीं है क्योंकि कांग्रेसी नेता अब वहां माल, अपार्टमेन्ट या होटल बना कर माल लूटना चाहते हैं. रिपब्लिकन पार्टी के इस महान ध्येय के साथ जुड़ कर राष्ट्रस्तर पर सभी उन्हें समर्थन दे. जय भीम. जय भारत. http://ping.fm/SyKYr
Homage to Dr BR Ambedkar by SC/ST Federation Cochin Port Trust (Kerala) - Jai Bhim http://ping.fm/u3iB2
AIMBSCS (6th Dec.MAHAPARINIRVAN DIN) http://ping.fm/0TCEo
Ambedkar pushparppanam at Kerala Legal Assembly http://ping.fm/9vaNl
Homage to Dr Ambedkar: When all roads led to Chaityabhoomi http://ping.fm/AO2I6
Mayawati on Dr Ambedkar's death anniversary Part 2 http://ping.fm/mHlti
O Great Man (mahapurusa) - Hira Bansode's Marathi poem Mahapurusa was first published in Sakal in 1980 http://ping.fm/qxQMB
Mayawati on Dr Ambedkar's death anniversary Part 1 http://ping.fm/0CUbl
Dalit activists
occupy mill - This is the only way Dalits can get anything in this country - Jai Bhim http://ping.fm/C3Ns1
'Dalit' kids getting normal names - In recent times, the Dalit community has started giving children normal names as opposed to past practice of giving kids odd names so that the names did not match with those of people belonging to higher castes. http://ping.fm/yu7mm
Andhra Pradesh CM paid rich tributes to Bharat Ratna Baba Saheb Dr. B R Ambedkar http://ping.fm/YcAZ5
Ultimate aim is power at the Centre: Mayawati http://ping.fm/3MISw
India Dalits 'seize Mumbai mill' for Ambedkar monument - Republican Sena say they "captured" the land because the government failed to allot it to them - Good work by Republican Sena - Jai Bhim http://ping.fm/SJ4uA
Pondicherry Chief Minister N Rangasamy pays homage to Dr B R Ambedkar http://ping.fm/VFXXv
President, VP, PM Pay Homage to Ambedkar http://ping.fm/Wzz9x
Munda remembers Ambedkar; pledges to uplift dalits http://ping.fm/idPnH
Ambedkar's death anniversary: Thousands pay homage to architect of constitution http://ping.fm/7c1wa

Tuesday, December 6, 2011

Dr Ambedkar- His Death (from documentary) http://ping.fm/dSkYm
डा बी आर अम्बेडकर जी द्वारा भगवत गीता और वेदशास्त्र पर दिया भाषण Dr. BR Ambedkar's speech on Bhagwat Gita (in Hindi) (बाबा साहेब ने २४ सितम्बर, १९४४ के दिन प्रभात सिनेमा, मद्रास (चेन्नई) में ब्रहामंवाद के आधारभूत ग्रंथ वेद, भगवत गीता और मनुसमृति पर यह भाषण दिया था) (use pause by space bar of your keypad to read using pause) http://ping.fm/IgEAY
डॉ बाबासाहेब
डा. भीमराव अंबेडकर के 55वें
महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें
शत्-शत् नमन। हम मिलकर उनके
सपनों का समतामूलक समाज
बनाएं.
"जय भीम"
Dr. Babasaheb Ambedkar [Hindi movie]- Part 1 (56 minutes http://ping.fm/KKVju
जिस तरह से ब्राहमणों ने संस्कृत और शिक्षा को खुद तक सीमित रख कर देश और देशवासियों को अज्ञानता में धकेल कर सबका सत्यानाश किया अब वही कांग्रेसी ब्रहामन सोशल साईट्स पर वैसी ही पाबन्दी लगाना चाहते हैं जिससे की सामाजिक जन चेतना न पैदा हो सके और इस देश पर भड़वों और दलालों का राज रहे. और यह काम इनका आधा बामन और आधा बनिया - खत्री दलाल सिब्बल करेगा क्योंकि इसी से तो वह ब्राहमणों का चहेता बन कर माल लूटेगा.
Archival news of Death of Dr BR Ambedkar from Canadian news paper Ottawa Citizen - Dec 7, 1956 (Please share) http://ping.fm/LqLJj
Archival new of DR BR Ambedkar from 1'June 1946
"Ambedkar Seeks Churchill's Aid" when he complained how indifferent Indian government was to betray 60 million untouchables (Schedule Castes) at that time with no representation in constituent assembly, no representation in Advisory Committee and no treaty. After 64 years Dalits are struggling for same demands as representation in Lokpal (Ombudsman). Shame to India. http://ping.fm/rRyM4
Archival new of DR BR Ambedkar from 1'June 1946
"Ambedkar Seeks Churchill's Aid" when he complained how indifferent Indian government was to betray 60 million untouchables (Schedule Castes) at that time with no representation in constituent assembly, no representation in Advisory Committee and no treaty. After 64 years Dalits are struggling for same demands as representation in Lokpal (Ombudsman). Shame to India.
Thousands throng Chaityabhoomi to pay tribute to Dr Ambedkar http://ping.fm/YSAEW
डा बी आर अम्बेडकर जी द्वारा भगवत गीता और वेदशास्त्र पर दिया भाषण Dr. BR Ambedkar's speech on Bhagwat Gita (in Hindi) (बाबा साहेब ने २४ सितम्बर, १९४४ के दिन प्रभात सिनेमा, मद्रास (चेन्नई) में ब्रहामंवाद के आधारभूत ग्रंथ वेद, भगवत गीता और मनुसमृति पर यह भाषण दिया था) http://ping.fm/iS7ei
Congress party publishes big banners of Nehru family in all news papers with all ministries paying homage. But except ministry of social justice, none ministry has put any banner on the death anniversary of the greatest champion of human rights Bodhisatva Dr BR Ambedkar today. Shame to Congress party and Indian government for such a discrimination of the greatest leader of India & of 700 million SC/ST/OBCs.
Schedule Caste (Hindu) Bhangi Caste - Totaol Population - 47,71000 Uttar Pradesh (1,396,000) Delhi (579,000)
Gujarat (522,000) West Bengal (502,000)
Rajasthan (443,000) Madhya Pradesh (373,000)
Maharashtra (312,000) Bihar (199,000)
Uttaranachal (94,000) Jharkhand (61,000); Muslim bhangi - Tot popu 129,000 UP (82,000) MP(19,000)
Bih (8,900) Maha (7,200)
WB (2,400) Guj (2,200)
Jha (900) Kar (400)
J&K (400) Utt (300)
Data of Scheduled Caste (Hindu) "Bhangi" caste of India http://ping.fm/5xs5Y

Monday, December 5, 2011

जो (हिन्दू) धर्म एक को ज्ञानी बना कर दूसरों को अज्ञान में रखना चाहता है वह धर्म नहीं बल्कि लोगों को बौद्धिक गुलाम बना कर रखने वाला मंदिर रूपी जेलखाना कहना चाहिए. जो धर्म एक के हाथ में शस्त्र देता है और दूसरे को निशस्त्र रहने का आदेश देता है - वह धर्म न हो कर परतंत्रता की बेड़ी है. - डॉ बी आर अम्बेडकर (३० मई १९३९ बम्बई)

Sunday, December 4, 2011

Casteism in Sikhism http://ping.fm/oc0ZM
बनिए, खत्री, ऊँची जाती के सिख की परचून की दूकान में जो मुंडू काम करता है जिसे बनिया कंजर चमार भंगी रैगर कह कर पुकारता है और अपने हिन्दू धर्म का पालन करते हुए उसे शुद्र समझ कर उसका शोषण करता है, जिसकी जवानी चूसने के बाद टीबी जैसी जानलेवा बीमारी होने पर दो-पांच हजार रूपये दे कर दफा करता है, अगर इस बनिए के विरोध में वो मुंडू आन्दोलन करता तो न तो कोई नेता बोलता, न संसद रूकती, न कोई खबर छपती और उसे पुलिस की गोली खानी पड़ती

Saturday, December 3, 2011

ओ बी सी अन्ना गंवार है और इसिलए हिन्दू और गांधीवादी है. अगर पढ़ा लिखा होता तो जानता की बैकवर्ड क्लास का कमीशन किसने बनाया था और अम्बेडकरवादी और बौद्ध होता. पर अफ़सोस तब उसे ऊँची जाती की जनता, नेता, मिडिया अछूत ही समझते और एक खबर तक भी नहीं छपती. अनेकों दलित, आदिवासी और पिछड़े नेताओं और समाज सुधारकों की तरह ऊँची जाती की जनता उसका भी बहिष्कार रूपी क़त्ल करके गुमनाम कर देती. बोलो राम नाम सत है.
With FDI in retail, right from purchasing land for the new stores to construction, renovation, publicity, management and many more, the retail stores will provide immense job sectors for uneducated physical laborers to the technicians such as electricians, AC mechanics, to the graduates and MBAs and new jobs as we enter more technical world. http://ping.fm/U2Ech

T-shirt of Dr. Ambedkar

T-shirt of Dr. Ambedkar

Dr. Ambedkar's Books in Hindi

Dr. Ambedkar's Books in Hindi

Books on Life and Work of Dr. Ambedkar in Hindi

Books on Life and Work of Dr. Ambedkar in Hindi

Blog Archive

Popular Posts